World Cup से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, नसीम शाह की इंजरी को लेकर आया अहम अपडेट

Sri Lanka Asia Cup Cricket
नसीम शाह भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए तैयारियों में जुटी पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान बाबर आजम ने संकेत दिए हैं कि दिग्गज तेज गेंदबाज नसीम शाह शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। पाकिस्तान टीम के एशिया कप से बाहर होने के बाद उन्होंने इस बात की तरफ इशारा किया।

नसीम शाह एशिया कप में काफी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन भारत के खिलाफ मैच के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें मैच के दौरान ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसी वजह से जमान खान को रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था।

नसीम शाह को लेकर बाबर आजम का बड़ा बयान

श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने नसीम शाह को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

अभी आपको हम अपना प्लान बी नहीं बता रहे हैं लेकिन हां, हारिस रऊफ की इंजरी उतनी गहरी नहीं है। उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन हुआ है लेकिन वर्ल्ड कप से पहले तक वो फिट हो जाएंगे। नसीम शाह कुछ मैच मिस कर सकते हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी रिकवरी कब तक चलेगी लेकिन मेरी राय में नसीम शाह वर्ल्ड कप के बाद के मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे। देखते हैं क्या होता है।

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है। पाकिस्तान को भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनका फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया। बारिश की वजह से मैच 42-42 ओवरों का हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने इस टार्गेट को आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now