बाबर आजम ने पूर्व तेज गेंदबाज को दिया करारा जवाब, स्ट्राइक रेट को लेकर उठाए थे सवाल

Nitesh
England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को करारा जवाब दिया है। बाबर आजम ने कहा है कि हम किसी बाहरी व्यक्ति की बात नहीं सुनते हैं। हर किसी की अपनी राय होती है लेकिन किसी के ऊपर कोई पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए।

दरअसल आकिब जावेद ने हाल ही में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि जब वो पीएसएल खेलते हैं तो उनकी टीम 180 से ज्यादा का स्कोर होने पर बाबर आजम को कभी आउट करने का प्रयास ही नहीं करती थी। इसकी वजह ये थी कि बाबर आजम कम स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं और इससे हमारी टीम को ही फायदा होता था।

किसी के ऊपर पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए - बाबर आजम

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले जब बाबर आजम से आकिब जावेद के इस बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा 'बाहर की बातें हम अंदर नहीं लाते हैं और ना हम उनकी सुनते हैं। मेरे ख्याल से आप बात करें, बतौर खिलाड़ी आप इन चीजों से गुजरे होते हैं, कितना मुश्किल होता है, कितना प्रेशर होता है और कितनी जिम्मेदारी होती है तो पर्सनल अटैक नहीं होने चाहिए। मैं यहां पूरी टीम की बात कर रहा हूं। आप नॉर्मल चर्चा करें और उस पर बात करें। हम इससे परेशान नहीं होते कि कौन क्या बोल रहा है, कोई फर्क नहीं पड़ता।'

बाबर आजम ने कहा ' अगर उनको लगता होगा कि मुझे आउट ना करें तो अच्छी बात है मेरे लिए। हर एक का अपना दृष्टिकोण होता है। मुझे लगता है कि अगर हम अभी पाकिस्तान टीम पर ध्यान दें तो बेहतर होगा। लोगों की अपनी राय होती है।'

आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उनकी काफी आलोचना हुई थी।

Quick Links