पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसके अलावा टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश होने के बाद इन दिग्गजों पर गाज गिर सकती है।
इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तानी टीम को अपने ही घर में टेस्ट फॉर्मेट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। पाकिस्तान को उन्हीं के घर में पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज हराई और फिर इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया। यह सब बाबर की कप्तानी में हुआ है, इसलिए अब उनकी कप्तानी पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। बाबर काफी समय से पाकिस्तान के कप्तान हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी रक्षात्मक कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठे। वहीं हेड कोच सकलैन मुश्ताक के ऊपर भी काफी सवाल उठ रहे हैं।
खबरों के मुताबिक बाबर को अब टेस्ट कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक सोर्स ने पीटीआई से बातचीत में बताया 'लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम की एक हाई-लेवल मीटिंग हुई। इस दौरान कप्तान बाबर आजम और सकलैन मुश्ताक भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को क्यों हार का सामना करना पड़ा। ये मीटिंग तीन घंटे तक चली।'
जुलाई में बाबर आजम को टेस्ट कप्तानी से हटाया जाएगा - सोर्स
सोर्स ने आगे बताया कि बाबर आजम ने रमीज राजा को कहा कि पाकिस्तान के पास अभी उतने अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों का सामना कर सकें। वहीं सकलैन ने कहा कि जैसा पहले तय हुआ था कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद वो कोच पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं बोर्ड ने ये भी फैसला किया है कि बाबर को अभी कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा लेकिन जुलाई तक उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पीसीबी चीफ रमीज राजा को खुद उनके पद से हटा दिया गया है और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अब नया मैनेजमेंट क्या फैसले लेता है।