बाबर और रिजवान की जोड़ी को चेंज करके कोई फायदा नहीं होगा, रमीज राजा ने ओपनिंग में बदलाव को बताया गलत

बाबर और रिजवान की जोड़ी टी20 में काफी सफल रही थी
बाबर और रिजवान की जोड़ी टी20 में काफी सफल रही थी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने टी20 में बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Rizwan) की जोड़ी को चेंज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर और रिजवान की जोड़ी ने टी20 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसमें बदलाव नहीं करना चाहिए। रमीज राजा के मुताबिक इससे पाकिस्तान टीम को कोई फायदा नहीं होने वाला है।

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम को बैटिंग ऑर्डर में डिमोट किया गया है और वो ओपनिंग नहीं करेंगे। उनकी बजाय मोहम्मद रिजवान के साथ सैम अयूब से ओपनिंग कराई जा रही है और बाबर आजम तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। कप्तान शाहीन अफरीदी के मुताबिक वर्ल्ड कप से पहले वो हर एक कॉम्बिनेशन को आजमाना चाहते हैं, ताकि इंग्लैंड टूर से पहले एक कॉम्बिनेशन सेट हो जाए। हालांकि उन्होंने बाबर और रिजवान की जोड़ी को सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी बताया।

बाबर और रिजवान निरंतरता के साथ परफॉर्म कर रहे थे - रमीज राजा

वहीं रमीज राजा का मानना है कि बाबर और रिजवान की जोड़ी को नहीं हटाना चाहिए। उन्होंने क्रिकविक पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं। दुनिया भर के क्रिकेट विशेषज्ञ बाबर और रिजवान के ओपनिंग जोड़ी की तारीफ करते हैं और उनकी बात करते हैं। इसकी वजह ये है कि इन प्लेयर्स ने निरंतरता के साथ रन बनाए हैं। अगर आप 128-130 की स्ट्राइक रेट के साथ 40-45 की औसत से रन बना रहे हैं, टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं और बड़े मैचों में फाइट कर रहे हैं तो फिर मुझे नहीं लगता है कि चीजों को बदलने से कोई फायदा होगा।

आपको बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी पिछले काफी समय से टी20 में पाकिस्तान के लिए ओपन कर रही थी। इस जोड़ी ने काफी सफलता भी हासिल की थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now