पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 1992 के वर्ल्ड कप की तुलना इस बार के टी20 वर्ल्ड कप से की है। बाबर आजम के मुताबिक जिस तरह से पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप जीता था, ठीक उसी पोजिशन में इस वक्त भी पाकिस्तान की टीम है।
दरअसल 1992 के वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान टीम ने टूर्नामेंट में बेहतरीन तरीके से वापसी की थी। उस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वहां पर भी पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की ही टीम थी। इस बार भी फाइनल में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड ही है। इसी वजह से दोनों वर्ल्ड कप में काफी समानताएं हैं।
हम अपना 100 प्रतिशत देकर वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेंगे - बाबर आजम
बाबर आजम से मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी ये बात स्वीकार की। बाबर आजम ने कहा 'निश्चित तौर पर समानता तो है। हम ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है कि मैं इस बड़े ग्राउंड में टीम की कप्तानी कर रहा हूं। हम अपना 100 प्रतिशत देकर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। हमारी शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन जिस तरह से टीम ने वापसी की वो टाइगर्स की तरह लड़े हैं। हम उसी मोमेंटम को आगे भी बरकरार रखने की कोशिश करेंगे और अपना बेस्ट देंगे।'
आपको बता दें कि 1992 के वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को अपने पहले मैच में मेलबर्न के ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा था और इस बार भी उन्हें मेलबर्न में ही पहली हार मिली थी। टीम ने जिस तरह से 1992 के वर्ल्ड कप में वापसी की थी वैसी ही वापसी इस बार भी की है। इसी वजह से पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के आसार ज्यादा बढ़ गए हैं।