बाबर आजम ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने के एक्सपीरियंस को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये अहम बात

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनका एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। बाबर आजम के मुताबिक उन्हें भारत के लोगों ने काफी प्यार दिया और हमारी क्रिकेट को भी काफी सराहा।

पाकिस्तान की टीम कई सालों के बाद भारत में खेलने के लिए आई थी। 10 सालों के बाद बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था और हैदराबाद में उनको खासकर काफी ज्यादा सपोर्ट मिला था। वहां के फैंस ने पाकिस्तान टीम को पूरी तरह से अपना समर्थन दिया था। यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी पाकिस्तानी टीम को देखने के लिए काफी फैंस मौजूद थे।

भारत के लोगों ने हमें काफी ज्यादा प्यार दिया था - बाबर आजम

हाल ही में जाल्मी टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि भारत में इतना ज्यादा प्यार मिलेगा। मैं पहली बार भारत गया था और उस देश के बारे में कुछ भी नहीं जानता था। ये काफी अलग तरह का एक्सपीरियंस था। भारत के लोगों ने हमें काफी ज्यादा प्यार दिया और हमारी क्रिकेट को सराहा। यहां तक कि हमारे प्रैक्टिस मैच में भी लोग हमें चीयर करने पहुंचते थे। हैदराबाद में पूरा स्टेडियम फुल था। हैदराबाद एयरपोर्ट पर हमारा जिस तरह से स्वागत किया गया था वो काफी जबरदस्त था।

आपको बता दें कि बाबर आजम को एक बार फिर पाकिस्तान टीम का कप्तान बना दिया गया है। बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 तक पाकिस्तान के कप्तान थे लेकिन टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था। हालांकि अब बाबर आजम दोबारा कप्तान के तौर पर वापस आ गए हैं।

Quick Links