पाकिस्तान (Pakistan Team) ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज में फाइनल से पहले अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को हराते हुए बेहतरीन खेल जारी रखा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब 14 अक्टूबर को फाइनल मैच होना है। बाबर आज़म (Babar Azam) ने टीम की जीत और फाइनल मैच को लेकर अहम बयान दिया।
बाबर आज़म ने कहा कि निश्चित रूप से खुश हूँ। जीतना हमेशा अच्छा होता है और टीम अच्छा खेल रही है। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, कुछ बुनियादी गलतियां की, मैंने और रिजवान ने अच्छी शुरुआत की और नवाज ने इसे खत्म किया। हम इससे सीख लेंगे और सोचेंगे कि मध्यक्रम का आगे बढ़ना टीम के लिए अच्छा है। हालांकि हमें बेहतर क्षेत्ररक्षण करना होगा, यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां सुधार की जरूरत है। हम कल के फाइनल में अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। लिटन दास और शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए क्रमशः 69 और 68 रन बनाए। नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने धाकड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की भागीदारी की। बाबर ने 40 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। रिज़वान ने भी 56 गेंदों में 69 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में तूफानी नाबाद 45 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।