पत्रकार ने बाबर आजम से टेस्ट की कप्तानी छोड़ने को लेकर पूछा सवाल, दिग्गज बल्लेबाज ने दिया ये जवाब

Pakistan v England - Second Test Match: Day Four
Pakistan v England - Second Test Match: Day Four

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों काफी सवालों के घेरे में हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के खिलाफ पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई और इसी वजह से अब उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं एक पत्रकार ने जब उनसे कप्तानी को लेकर सवाल पूछा तो बाबर आजम ने उसका कोई जवाब नहीं दिया।

Ad

दरअसल पाकिस्तान टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई। इसी वजह से बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और उससे पहले कप्तान बाबर आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान उनसे ये सवाल पूछा गया। पत्रकार ने पूछा,

आप दुनिया का महान बल्लेबाज बनने की तरफ अग्रसर हैं। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और सईद अनवर काफी महान बल्लेबाज थे लेकिन वो कप्तान अच्छे नहीं बन पाए। हम पिछली आठ कोशिशों में अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए। क्या आपको लगता है कि आपको कप्तानी टेस्ट मैचों में छोड़ देनी चाहिए और दुनिया का महान बल्लेबाज बनने की तरफ ध्यान देना चाहिए।

आपको वनडे सीरीज को लेकर सवाल पूछना चाहिए - बाबर आजम

हालांकि बाबर आजम ने पत्रकार के इस सवाल का जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने वनडे सीरीज से सम्बंधित सवाल पूछने की बात की। बाबर आजम ने कहा,

हम इस वक्त सफेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे हैं। टेस्ट मैच खत्म हो गए हैं। अगर आपके पास वनडे सीरीज से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप वो पूछ सकते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा था कि बाबर आजम को हटाकर सरफराज अहमद को टेस्ट का कप्तान बना देना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications