पाकिस्तान की करारी हार के बाद बाबर आजम ने टीम पर निकाली भड़ास, कहा इस फॉर्मेट में सुधार की है जरूरत

Pakistan v England - 7th IT20
पाकिस्तान को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा

पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सातवें टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) खुश नहीं हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा कि हमें इस फॉर्मेट में सुधार की जरूरत है। बाबर आजम के मुताबिक ये सीरीज हमारे लिए काफी अहम थी और आगे हमें सुधार करना होगा।

पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सातवें टी20 मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सस्ते में आउट होने की वजह से पूरी पाकिस्तानी पारी बिखर गई और वो कभी मुकाबले में नहीं दिखे। इस हार के साथ पाकिस्तानी टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी। उन्होंने 3 मुकाबले जीते और इंग्लैंड ने 4 मैच अपने नाम किये।

बाबर आजम ने टी20 में टीम के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत बताई

मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने टीम की हार और सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जब 200 रनों के टार्गेट का पीछा करना हो और हम जल्दी अपने विकेट गंवा दें तो फिर बाकी बल्लेबाजों पर दबाव काफी बढ़ जाता है। ये सीरीज हमारे लिए काफी अहम थी। हमें छोटे प्रारूप में और सुधार करना होगा। मैंने टॉस के समय ही ये कहा था कि हमारी गेंदबाजी अच्छी है। हारिस रऊफ अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं और दिन-ब-दिन उनके अंदर सुधार हो रहा है। इंग्लैंड की मेजबानी करके हमें काफी अच्छा लगा।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की समस्या ये है कि उनके लिए केवल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही रन बना रहे हैं। टीम का मिडिल ऑर्डर फॉर्म में नहीं है और इसी वजह से वर्ल्ड कप के लिए बदलाव की भी मांग हो रही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now