पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम को मिली पहली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वो टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। बाबर आजम ने खासकर हसीबुल्लाह खान की काफी तारीफ की, जिनके साथ उनकी साझेदारी काफी अच्छी रही थी। हालांकि उन्होंने टीम की फील्डिंग पर भी सवाल उठाए।
पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें मैच में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस को 5 रन से हरा दिया। पेशावर जाल्मी की इस सीजन ये पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में मुल्तान सुल्तांस 20 ओवर में 174 रन बनाकर सिमट गई। ल्यूक वुड को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (17 रन एवं 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बाबर आजम ने ड्रॉप कैच को लेकर दी प्रतिक्रिया
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पेशावर जाल्मी के लिए बाबर आजम और हसीबुल्लाह खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। बाबर ने 26 गेंद पर 31 और हसीबुल्लाह ने 18 गेंद पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेली। मैच के बाद बातचीत के दौरान बाबर आजम ने कहा,
हमारी टीम को आज काफी बेहतरीन जीत मिली। हमें इस तरह के जीत की जरूरत थी। हम यहां पर 170-180 रन बनाना चाहते थे और बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हसीबुल्लाह की शुरुआत अच्छी रही और मिडिल में उनके साथ पार्टनरशिप लगाना काफी अहम रहा। वहीं हमारे गेंदबाजों ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। अगर हमने कैच ड्रॉप ना किए होते तो फिर ये पूरी तरह से एकतरफा मुकाबला होता।
आपको बता दें कि पेशावर जाल्मी की तीन मैचों में ये पहली जीत है और वो चाहेंगे कि अब इस विनिंग मोमेंटम को आगे भी बरकरार रखा जाए।