मोहम्मद आमिर की टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बाबर आजम की टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की
बाबर आजम की टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 17वें मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 24 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम खुद जीरो पर आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ने बड़ा स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। मैच के बाद बाबर ने अपने तीन बल्लेबाजों की काफी तारीफ की जिन्होंने टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजों की भी तारीफ की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने 5 विकेट पर 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए कराची किंग्स 8 विकेट पर 173 रनों का स्कोर हासिल कर पाई और मुकाबला गंवा बैठी। पेशावर के कप्तान और ओपनर बाबर आज़म अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनके अलावा मोहम्मद हारिस भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इन दोनों ही खिलाड़ियों को मोहम्मद आमिर ने पवेलियन की राह दिखाई, जिनकी बाबर आजम के साथ अनबन है। हालांकि इसके बाद कैडमोर और हसीबुल्लाह खान ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाए। वहीं रोवमैन पॉवेल ने भी 34 गेंदों में 64 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

बाबर आजम ने बल्लेबाजों की काफी तारीफ की

बाबर आजम ने मुकाबले में मिली जीत के बाद अपने बल्लेबाजों की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

हमने बैक टू बैक विकेट गंवाए और इससे दबाव में आ गए। जिस तरह से रोवमैन पॉवेल और कोहलेर-कैडमोर ने खेला वो काफी शानदार था। हसीबुल्लाह ने भी बीच में अच्छी बल्लेबाजी की। इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है और बल्लेबाजों ने अपना काम अच्छी तरह से किया। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। हर एक जीत से हमें कॉन्फिडेंस मिलता है और इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी था। उम्मीद है कि हम आगे के मैचों में भी जीत हासिल करेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता