पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों काफी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। जिस तरह से सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन किया उसके बाद बाबर आजम के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं कि अभी तक सरफराज को टीम से बाहर क्यों रखा गया। उनसे लगातार कप्तानी और सरफराज अहमद को लेकर सवाल पूछा जा रहा है।
दरअसल पाकिस्तान टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई। इसी वजह से बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं सरफराज अहमद ने जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर टीम को हार से बचाया उसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है और बाबर आजम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।
सरफराज को लेकर कोई पछतावा नहीं है - बाबर आजम
पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और उससे पहले कप्तान बाबर आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया,
सरफराज अहमद ने पाकिस्तान की इज्जत बचाई। आप नहीं समझते हैं कि उनको इंग्लैंड सीरीज में भी चांस मिलना चाहिए था। आपको पछतावा है कि वो चार साल के लिए टीम में नहीं थे ?
इस पर बाबर आजम ने जवाब दिया,
नहीं मुझे कोई पछतावा नहीं है।
बाबर आजम से टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने को लेकर भी सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और सईद अनवर काफी महान बल्लेबाज थे लेकिन वो कप्तान अच्छे नहीं बन पाए। हम पिछली आठ कोशिशों में अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए। क्या आपको लगता है कि आपको कप्तानी टेस्ट मैचों में छोड़ देनी चाहिए और दुनिया का महान बल्लेबाज बनने की तरफ ध्यान देना चाहिए। इस पर बाबर ने कहा कि वो टेस्ट सीरीज को लेकर कोई जवाब नहीं देंगे।