Kamran Ghulam hundred on test debut: पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार मिली थी और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने कुछ कड़े फैसले लेकर 5 बदलाव किए हैं, जिसमें से एक बाबर आजम को बाहर करना भी रहा। पाकिस्तान ने अपने मुख्य बल्लेबाज की जगह अनकैप्ड कामरान गुलाम को स्क्वाड में जगह दी और उन्हें मुल्तान में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका भी दिया। अपने टेस्ट डेब्यू को कामरान ने बेहद खास बना दिया है और उन्होंने अपनी पहली ही पारी में एक बेहतरीन शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की है।
कामरान गुलाम ने अपने डेब्यू टेस्ट को बनाया खास
पाकिस्तान के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच खेलने वाले कामरान गुलाम को मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट में प्लेइंग 11 में मौका मिला और उन्हें पहले ही दिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जो बाबर आजम का क्रम है। बाबर जैसे धाकड़ बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट बनने के दबाव को कामरान ने अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और उन्होंने बेहद ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस युवा खिलाड़ी ने 104 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करते हुए इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ने भी कामयाब रहे। उन्होंने अपने सैकड़े के लिए 192 गेंद का सहारा लिया। इस दौरान कामरान ने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले 13वें बल्लेबाज
कामरान गुलाम ने अपने टेस्ट का करियर का शानदार आगाज किया और वह उन धाकड़ बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू पर शतक बनाने का कारनामा किया। उनसे पहले खालिद इबदुल्लाह, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, मोहम्मद वसीम, अजहर महमूद, अली नकवी, यूनिस खान, तौफीक उमर, यासीर हमीद, फवाद आलम, उमर अकमल और आबिद अली यह कारनामा कर चुके हैं। अब इन खिलाड़ियों के साथ कामरान गुलाम का नाम भी जुड़ गया है।