Babar Azam resign from Pakistan white ball captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ समय से लगातार उथल-पुथल जारी है। हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि पीसीबी बाबर आजम को कप्तानी से हटाकर मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदारी सौंप सकता है लेकिन इसके बाद कहा गया था कि इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी तक इस पद पर बरकरार रखा जाएगा। इस बीच बाबर ने खुद ही कप्तानी पद को तत्काल प्रभाव से छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बाबर ने पिछले साल ही तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन उन्हें इस साल व्हाइट बॉल में कप्तान बनाया गया था। हालांकि, दोबारा कप्तान के रूप में बाबर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
पाकिस्तान का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से साधारण ही रहा है। पिछले साल बाबर की कप्तानी में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया था और इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भी वही कहानी देखने को मिली। यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत के साथ-साथ अमेरिका की टीम ने भी धूल चटाने में कामयाबी हासिल की थी, जिसके बाद बाबर आजम और उनकी टीम की जमकर आलोचना हुई। हालांकि, माना जा रहा था कि शायद बाबर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक कप्तानी के पद पर बने रहेंगे लेकिन अब उन्होंने खुद ही इस जिम्मेदारी को छोड़ने का ऐलान किया है।
बाबर आजम ने कप्तानी पद से दिया इस्तीफा
बाबर आजम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पाकिस्तान की व्हाइट बॉल में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रिय फैंस, मैं आज आपके साथ एक न्यूज शेयर कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, जो पिछले महीने पीसीबी और टीम मैनेजमेंट को मेरी सूचना के अनुसार प्रभावी होगा। इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात रही है, लेकिन मेरे लिए पद छोड़ने और अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है।
बाबर ने आगे कहा,
"कप्तानी एक शानदार अनुभव रहा है, लेकिन इससे वर्कलोड भी बढ़ा है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है। इस पद को छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और अपने खेल पर ध्यान दे पाऊंगा।"
इसके अलावा बाबर आजम ने अपने ट्वीट में फैंस का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं। आपका उत्साह मेरे लिए दुनिया का मतलब है। हमने एक साथ जो हासिल किया उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।