पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आईपीएल और बिग बैश लीग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि IPL और BBL में से कौन सा टूर्नामेंट उन्हें ज्यादा पसंद है। बाबर आजम से जब पूछा गया कि आईपीएल और बीबीएल में से कौन सा टूर्नामेंट उन्हें ज्यादा अच्छा लगता है तो उन्होंने बीबीएल का नाम लिया।
आईपीएल की तुलना अक्सर दुनिया के कई बड़े टूर्नामेंट्स से होती है। पैसों के लिहाज से आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। वहीं इसमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं और इसी वजह से यहां काफी जबरदस्त मुकाबले भी खेले जाते हैं। बिग बैश लीग की अगर बात करें तो वहां पर भी बेहतरीन मुकाबलों का आयोजन होता है। कई बार इन दोनों ही लीग्स की तुलना होती है।
बाबर आजम ने बिग बैश लीग को बताया पसंदीदा टी20 टूर्नामेंट
कई बार प्लेयर्स से उनके पसंदीदा टी20 लीग्स के बारे में पूछा जाता है। जब बाबर आजम से बीबीएल और आईपीएल में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने आईपीएल की बजाय बीबीएल का नाम लिया। बाबर आजम ने कहा कि उन्हें बिग बैश लीग, आईपीएल के मुकाबले ज्यादा पसंद है। आप भी देखिए बाबर आजम का ये वीडियो।
बाबर आजम की अगर बात करें तो वो ना केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। तीनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 40 से ऊपर का है और अभी तक कई मैच उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जिताए हैं। उन्हें आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। हालांकि बाबर आजम की उनकी स्ट्राइक रेट के लिए काफी आलोचना होती है। कई बार स्ट्राइक रेट को लेकर उनके ऊपर सवाल उठाए गए। बाबर इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं।