पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी को लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्हें अपनी कप्तानी को और बेहतर करने की जरूरत है।
पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं। हर कोई बाबर आजम के कप्तानी की आलोचना कर रहा है। इसी कड़ी में शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम की आलोचना की है।
बाबर आजम को अपनी कप्तानी बेहतर करने की जरूरत है - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बाबर आजम की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
श्रीलंका के खिलाफ मिली ये हार काफी शर्मनाक है। फैक्ट ये है कि पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और ये अच्छी बात नहीं है। पाकिस्तान टीम को इस बारे में सोचना होगा। बाबर आजम को अपनी कप्तानी को और बेहतर करने की जरूरत है। मैं काफी ज्यादा निराश हूं और इससे ज्यादा कुछ और नहीं कह सकता हूं।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है। पाकिस्तान को भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनका फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया। बारिश की वजह से मैच 42-42 ओवरों का हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने इस टार्गेट को आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले गौतम गंभीर समेत कई और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए थे और उनकी आलोचना की थी।