पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप (World Cup) में लगातार मुकाबले हार रही है और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। वहीं इसके अलावा टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में काफी ज्यादा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बातें हो रही हैं कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है। अब बाबर आजम का WhatsApp चैट वायरल हुआ है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर बाबर आजम के WhatsApp चैट को दिखाया गया।
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने कहा था,
बाबर आजम दो दिन से पीसीबी चेयरमैन को मैसेज कर रहे हैं लेकिन वो उनके इस मैसेज का जवाब ही नहीं दे रहे हैं। सलमान नसीर और उस्मान वाहला को भी वो मैसेज कर रहे हैं। क्या कारण हैं वो जवाब नहीं दे रहे हैं। इसके बाद प्रेस रिलीज जारे करके कहा जाता है कि दोबारा से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट साइन किया जाएगा और पहले वाले को नहीं माना जाएगा। पांच महीने से प्लेयर्स को सैलरी नहीं मिली है तो खिलाड़ी क्या खेलेंगे ?ॉ
बाबर आजम का WhatsApp चैट पाकिस्तानी मीडिया में हुआ लीक
वहीं अब पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज पर दावा किया गया है कि बाबर आजम ने पीसीबी चेयरमैन को कोई मैसेज नहीं किया था। इसके लिए बाबर आजम के लीक हुए WhatsApp चैट को भी दिखाया गया जिसमें बाबर आजम ने कहा कि मैंने इस तरह का कोई भी मैसेज पीसीबी चेयरमैन को नहीं किया है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।