पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी टीम का ध्यान इस वक्त पूरी तरह से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर है। बाबर आजम के मुताबिक पाकिस्तानी टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
अक्टूबर और नवंबर में भारत में 13वें वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसका फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को होगा। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दी थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपना ये फैसला वापस ले लिया है और वो वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएंगे।
मैं और रिजवान टॉप ऑर्डर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे - बाबर आजम
वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। जियो न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा,
हम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे हैं और टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मैं टॉप ऑर्डर में मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर रन बनाने की कोशिश करूंगा क्योंकि हमारा कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है। हालांकि हर एक पारी में स्कोर करना संभव नहीं है। इसी वजह से हमें केवल एक या दो प्लेयर्स पर ही डिपेंड नहीं रहना चाहिए।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि टीम को अभी से वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,
भारत जाने से पहले आपके पास 4-5 स्पिनर्स होने चाहिए, क्योंकि भारत में स्पिनर्स का रोल काफी अहम रहने वाला है। बाकी हमारी बैटिंग लाइन अप वही है, एकाध चेंज सिर्फ हो सकता है लेकिन स्पिनर्स का रोल काफी अहम होने वाला है। आप अपनी बेंच को जितना मजबूत करेंगे उतना ही अच्छा होगा और इस वक्त हम ये काम कर सकते हैं।