पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) खेलने के लिए भारत आने वाली है। भारत के लिए रवाना होने से एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों से बात की और उनके तमाम सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान बाबर से पूछा गया कि भारत जाने से पहले उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों कोई खास संदेश दिया है? इसके जवाब में पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,
"हमने अपने खिलाड़ियों को सकारात्मक संदेश दिया है। हमने पहले भी किया हुआ है, हम करके दिखाएंगे। एक टीम के तौर पर हम जैसे पहले खेलते आए थे, चाहे जो भी स्थिति हो, हम हर मैच के हिसाब से खेलेंगे।"
वहीं बाबर आजम ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में होने वाले मैच को लेकर हो रही चर्चाओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"ऐसा नहीं है कि हमें सिर्फ एक मैच पर फोकस करना है। हमें पूरे वर्ल्ड कप पर फोकस करना है। हमें हर मैच पर फोकस करना है, यहां तक कि वॉर्म-अप मैच में भी हमें उस तरह से खेलना है कि हमें किस कॉम्बिनेशन के साथ जाना है। हम उस हिसाब से आगे बढ़ेंगे, क्योंकि बहुत सारी बातें चल रही हैं कि सिर्फ एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) पर फोकस है। हमारा फोकस सिर्फ एक मैच पर नहीं है, उसके अलावा भी 9 मैच हैं, उनको भी जीतना है, तभी हम आगे जा पाएंगे। ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक मैच ही जीतना है। हम 9 मैच जीतेंगे, तभी वर्ल्ड कप जीतेंगे।"
आपको बता दें कि इस बार के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान को अपना पहला वार्म-अप 29 सितम्बर को न्यूजीलैंड और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।