न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि उनसे कप्तानी वापस लिए जाने की भी चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने बाबर आजम से कप्तानी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरा काम परफॉर्म करना है और इस पर ध्यान देना नहीं है कि पीछे क्या चल रहा है।
कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा। पाकिस्तान की टीम 319 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही थी और आखिरी कुछ ओवरों में उन्हें जीत के लिए सिर्फ 15 रनों की दरकार थी और उनका एक विकेट शेष था, ऐसे में मैच किसी भी पक्ष में जा सकता था लेकिन खराब रोशनी के कारण, अम्पायरों ने खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी और मुकाबला ड्रॉ रहा। बाबर आजम की अगर बात करें तो वो चौथी पारी में 27 रन ही बना पाए और विकेटों के पीछे कैच आउट हुए।
पत्रकार के सवाल पर बाबर आजम ने दिया ये जवाब
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए और कहा कि उनसे टेस्ट कप्तानी छीनी जा सकती है। उस पत्रकार ने कहा,
आपकी टीम पर ग्रिप कमजोर होती जा रही है। दोस्ती-यारी का सिलसिला पाकिस्तान टीम में खत्म हो रहा है। शाहिद अफरीदी ने आकर टीम के उप कप्तान को चेंज कर दिया। अब ये कहा जा रहा है कि आपकी टेस्ट कप्तानी भी छीनी जाएगी।
इस सवाल के जवाब में बाबर आजम ने कहा,
सर आपको ही पता रहेगा कि कप्तानी किसे दी जा रही है। मुझे इसकी परवाह नहीं है। मेरा काम मैदान में परफॉर्म करना है और अपनी टीम को भी जिताना है।