शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम को भेजा पवेलियन, पाकिस्तान के कप्तान ने खेली बेहतरीन पारी

शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम को किया आउट
शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम को किया आउट

Shaheen Shah Afridi Dismissed Babar Azam : पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में खेल रहे हैं और इस दौरान कई सारे बेहतरीन मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम जो लगातार काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे, वो आखिरकार फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने बेहतरीन पारी चैंपियंस कप में खेला है। हालांकि उन्हें आउट पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ही किया।

पाकिस्तान चैंपियंस कप में बाबर आजम नूरपुर लायंस टीम का हिस्सा हैं। इस टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस हैं। जबकि शाहीन शाह अफरीदी एबीएल स्टैलियंस के लिए खेल रहे हैं। शुक्रवार को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की स्टैलियंस ने निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

बाबर आजम अच्छी पारी खेल शाहीन अफरीदी की गेंद पर हुए आउट

टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी और सलामी बल्लेबाज यासिर खान सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी स्थिति में टीम को पहुंचाया। शान मसूद हालांकि 53 गेंद पर 6 चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि बाबर आजम एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 79 गेंद पर 9 चौके की मदद से 76 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के जरिए उन्होंने फॉर्म में वापसी का संकेत दिया। उनका विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने निकाला।

शाहीन शाह अफरीदी ने इस मैच में 10 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन बाबर आजम की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके। आपको बता दें कि बाबर आजम प्रैक्टिस के दौरान फ्लॉप रहे थे लेकिन इस मैच में शानदार पारी खेल दी। बाबर आजम पिछले काफी समय से उतने लय में नहीं हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में वो उतना ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। इस पारी से जरूर उनका कॉन्फिडेंस वापस लौटा होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now