बाबर आजम होंगे पाकिस्तान टीम से ड्रॉप? स्टार खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज! चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

Neeraj
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

PCB set to drop Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना किसी जीत के ही अपना सफर समाप्त करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आलोचकों के निशाने पर है। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच बारिश से धुल गया। टीम के इस खराब प्रदर्शन की अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) रिव्यू करने वाला है और ऐसे में कई स्टार खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है। एक ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की नेशनल टीम में जगह अब खतरे में पड़ गई है।

Ad

क्रिकेट पाकिस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य में पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बाबर आजम और शाहीन के साथ ही हारिश रउफ और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को भी भविष्य के प्लान से बाहर किया जा सकता है। टीम के बहुत खराब प्रदर्शन के बावजूद हेड कोच आकिब जावेद अपना पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स की तरफ से पड़ रहे भारी दबाव के बीच पीसीबी उन्हें अपना काम जारी रखने से रोक सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तानी टीम में गहरा मतभेद चल रहा है। कप्तान मोहम्मद रिजवान और कोचिंग स्टाफ के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है।

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है की अहम निर्णय लेते समय खुद को शामिल नहीं किए जाने को लेकर रिजवान काफी गुस्सा हैं और खास तौर से टीम सिलेक्शन को लेकर उन्होंने अपनी फ्रस्टेशन को जाहिर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान ने खुशदिल शाह को टीम में लाने की वकालत की थी, लेकिन आकिब जावेद और सिलेक्टर्स ने बिना उनसे बातचीत किए फहीम अशरफ को टीम में चुन लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में फहीम को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला तो वहीं खुशदिल ने पाकिस्तान के दोनों मैचों में हिस्सा लिया था। इन दोनों ही मैचों में बल्ले से खुशदिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। खास तौर से न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने एक धुआंधार अर्धशतक लगाया था और पाकिस्तान को मैच में बनाए रखने की पूरी कोशिश की थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications