Babar Azam Special post for Prophet Muhammad: पाकिस्तान टीम के वाइट बॉल कप्तान बाबर आजम अपने क्रिकेट करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई। खराब फॉर्म से परेशान बाबर आजम ने इस बीच प्रोफेट मोहम्मद को याद किया है। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक खास ट्वीट किया है।
दरअसल, मंगलवार को बाबर आजम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया और लिखा, 'पैगंबर मोहम्मद, सबसे मुश्किल परिस्थितियों में भी हमें प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने हमें करुणामयी आंखों से देखना सिखाया है।'
गौरतलब हो कि बाबर पाकिस्तान टीम के अनुभवी और काबिल खिलाड़ियों में से एक हैं और जब उनके बल्ले से रन नहीं निकलते, तो टीम के लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल हो जाता है। टीम के साथ-साथ फैंस को भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं।
कप्तानी में भी फेल रहे हैं बाबर आजम
बाबर आजम के करियर का बुरा दौर वर्ल्ड कप 2023 से शुरू हुआ है, जिसमें पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। टूर्नामेंट से टीम के बाहर होने के बाद बाबर की कप्तानी पर सवाल उठे थे और इस वजह से उन्होंने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद को मिली थी और टी20 टीम का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था। अफरीदी की कप्तानी में जब पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज में 4-1 से हारी, तो पीसीबी ने एक बार फिर से वाइट बॉल की कप्तानी बाबर को सौंप दी। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान टीम का खराब दौर जारी है।
बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज की चार पारियों में बाबर कुल 64 रन ही बना पाए थे। पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब बाबर के बाद एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में मिलेगा। इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबले खेलेगी।