पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की हाल ही में काफी आलोचना हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे। इसके बाद टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाजों हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने ट्वीट करके बाबर आजम का बचाव किया था। जब इस बारे में बाबर आजम से सवाल पूछा गया तो वो पत्रकार के ऊपर ही भड़क गए।
इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तानी टीम को अपने ही घर में टेस्ट फॉर्मेट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। पाकिस्तान को उन्हीं के घर में पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज हराई और फिर इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया। यह सब बाबर की कप्तानी में हुआ है, इसलिए अब उनकी कप्तानी पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। बाबर काफी समय से पाकिस्तान के कप्तान हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी रक्षात्मक कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठे।
पूरी टीम एक दूसरे को सपोर्ट करती है - बाबर आजम
हालांकि शाहीन अफरीदी ने एक ट्वीट करके कहा था कि बाबर आजम हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे। वहीं हारिस रऊफ ने भी एक ट्वीट करके बाबर आजम को सपोर्ट किया था। जब पाकिस्तानी कप्तान से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
हर किसी का अपना माइंडसेट होता है। आप लोग भी जर्नलिस्ट हैं और जिस तरह से चीजें स्टार्ट कर देते हैं और एक दूसरे को बैक करते हैं। हम खिलाड़ी भी उसी तरह करते हैं। पूरी टीम में काफी एकता है। जब टीम हारती है तो फिर ऐसी चीजें होती हैं। हालांकि एक प्लेयर और कप्तान के तौर पर मैं अपने जोन में रहने की कोशिश करता हूं। हम सीरीज जरूर हारे लेकिन वापसी जरूर करेंगे।