पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद भड़क गए बाबर आजम, बल्लेबाजों की जमकर लगाई क्लास

Pakistan v England - 1st IT20
पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी से बाबर आजम खुश नहीं दिखे

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली हार से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) खुश नहीं हैं। उन्होंने इस हार का ठीकड़ा टीम के बल्लेबाजों पर फोड़ा है और कहा है कि सारे बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा।

Ad

इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान टूर पर आई है और इसके बावजूद उन्होंने कराची में खेला गया पहला टी20 मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने 7 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने चार गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से केवल मोहम्मद रिजवान ने ही बड़ी पारी खेली। उन्होंने सबसे ज्यादा 46 गेंदों में 68 रन बनाए। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज उतने प्रभावशाली नहीं रहे।

बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी - बाबर आजम

पाकिस्तान की इस हार को लेकर बाबर आजम खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि बल्लेबाजों को और ज्यादा जिम्मेदारी से खेलना होगा। मैच के बाद बाबर आजम ने कहा,

पावरप्ले में हमने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। 10 ओवरों के बाद मोमेंटम बदल गया और इसका क्रेडिट आपको इंग्लैंड को देना होगा। हमने ज्यादा बड़ी पार्टनरशिप नहीं की। हमारे बल्लेबाजों को और ज्यादा जिम्मेदारी से खेलना होगा।

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत तो काफी अच्छी रही थी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 85 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी। हालांकि जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए, बाकी बल्लेबाज इस अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाए। टीम डेथ ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना पाई और नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। यही वजह है कि पाकिस्तान का स्कोर उतना नहीं जा पाया जितना जाना चाहिए था और आखिर में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications