बाबर आजम बाबर आजम को इस समय बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है लेकिन टी20 क्रिकेट को लेकर कहा जाता है कि बाबर आजम तेज नहीं खेलते। हालांकि बाबर आजम का औसत टी20 क्रिकेट में पचास का है। इस बीच टी20 क्रिकेट में बाबर आजम के बल्ले से एक ताबड़तोड़ शतक निकला है। बाबर आजम ने 62 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली है।इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में समरसेट के लिए खेलते हुए बाबर आजम ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए तूफानी शतक जड़ा। अपनी पारी में बाबर आजम ने 9 चौके और पांच छक्के जड़े। विपक्षी टीम ग्लैमॉर्गन के गेंदबाज बाबर आजम के सामने आशय नजर आए। बाबर आजम ने चौथी बार टी20 क्रिकेट में शतक जड़ा है। यह भी पढ़ें:5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुएबाबर आजम ने बनाया एक रिकॉर्डबाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल ने 132 पारियों में टी20 क्रिकेट के 5000 रन पूरे किये थे एक बेहतरीन कीर्तिमान है। बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में भी बाकी प्रारूप की तरह अपना नाम किया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार यह देखा गया है कि वह ज्यादा तेज गति से रन बनाने में असमर्थ नजर आते हैं।पाकिस्तान की टीम के बेस्ट बल्लेबाज आजम आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नम्बर पर हैं। उन्हें डेविड मलान ने पहले स्थान से नीचे खिसका दिया था। टी20 ब्लास्ट जैसे टूर्नामेंट में खेलने का फायदा उन्हें निश्चित रूप से होगा। इससे उन्हें शॉट खेलने और जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने का ज्यादा ज्ञान होगा।🏏 114* runs⚪ 62 balls💥 Nine fours and five sixesBabar Azam hit his first century for Somerset in this season's T20 Blast and also became the third-fastest player to 5000 T20 runs 🔥 pic.twitter.com/xe5qGy5ynf— ICC (@ICC) September 17, 2020कई बार विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना की जाती है लेकिन विराट कोहली हर गेंदबाज को सहजता से खेलते हुए बड़े शॉट लगा सकते हैं। बाबर आजम की बल्लेबाजी में ऐसा नहीं है। दूसरी बात यह भी है कि विराट कोहली तेजी से रन बनाते हैं।