सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी खास नसीहत

Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में खास नसीहत दी है। बाबर आजम ने कहा है कि हार के बावजूद सभी खिलाड़ियों को एकजुट रहना है और किसी के ऊपर उंगली नहीं उठानी है।

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांचक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

हालांकि एक समय कंगारू टीम काफी मुश्किल स्थिति में थी। टीम को अंतिम दो ओवरों में 22 रन चाहिए थे लेकिन मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। इसी ओवर में हसन अली ने वेड का कैच भी ड्रॉप कर दिया और पाकिस्तान को ये काफी महंगा पड़ा।

कोई भी एक दूसरे पर उंगली नहीं उठाएगा - बाबर आजम

हालांकि बाबर आजम ने अपने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा है कि एक दूसरे की आलोचना नहीं करनी है। हमें अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में स्पीच देते हुए कहा,

सबको दुख हो रहा है कि हमने कहां गलत किया और कहां अच्छा करना चाहिए था। इस हार से हमें सीख लेनी है। हमारा ये यूनिट टूटना नहीं चाहिए और ना ही कोई प्लेयर किसी दूसरे की आलोचना करेगा। हमारी पूरी टीम ने मिलकर अच्छा नहीं खेला। हमें सिर्फ पॉजिटिव बात करनी है और इससे सीख लेनी है। हर मैच में हर खिलाड़ी ने अपनी पूरी कोशिश की और ये टीम की अच्छी बात है। हमें अपनी तरफ से कोशिश करते रहना होगा। सबको दुख जरूर है लेकिन हमें सोचना होगा कि हमने कहां पर गलत किया। अगर किसी ने दूसरे की आलोचना की तो मैं उससे अलग तरह से बात करूंगा।

Quick Links