बाबर आजम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद दिया बड़ा बयान

Nitesh
बाबर आजम बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - ICC)
बाबर आजम बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - ICC)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में पाकिस्तान टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि बाबर आजम ने फील्डिंग में सुधार की जरूरत बताई।

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे एकदिवसीय मैच में 53 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। खराब मौसम के कारण मैच 48-48 ओवर का कर दिया गया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.2 ओवर में 216 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से पाकिस्तान ने सीरीज के तीनों ही मुकाबले अपने नाम कर लिए।

हमने इस सीरीज में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया - बाबर आजम

इस जबरदस्त जीत के बाद बाबर आजम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'एक टीम के तौर पर हमने जो प्लानिंग की थी उसे सही तरह से एग्जीक्यूट किया। तीनों ही डिपार्टमेंट में हम अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं। नवाज ने दूसरे मैच में जिस तरह की गेंदबाजी की थी वो काफी शानदार थी। वो सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस था। हमने अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया और कई तरह के कॉम्बिनेशन को ट्राई किया। हालांकि हमें अभी भी नई गेंद से गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। उम्मीद है कि हम अपनी गलतियों से सीख लेंगे।'

बाबर आजम ने सीरीज में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'मैं हमेशा पॉजिटिव क्रिकेट खेलने के बारे में सोचता हूं। तीनों ही मैचों में परिस्थितियां काफी अलग- अलग थीं। पार्टनरशिप का रोल काफी अहम है।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस जीत के बाद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के काफी करीब पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now