पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बाबर आजम ने बताया कि उनकी टीम को इस मुकाबले में क्यों हार का सामना करना पड़ा।
बाबर आजम के मुताबिक पाकिस्तान ने 30 रन अतिरिक्त दे दिए और इसी वजह से इंग्लैंड बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा टीम की बैटिंग भी अच्छी नहीं रही। उन्होंने मैच के बाद कहा,
हमने 30 रन अतिरिक्त दे दिए और हम उस मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पाए जो ओपनिंग पार्टनरशिप के दौरान हमें मिली थी। रन चेज के मामले में हमारा कान्फिडेंस काफी अच्छा था लेकिन मेरा विकेट काफी अहम रहा। जैसे ही मैं आउट हुआ टीम ने अपना मोमेंटम गंवा दिया। शादाब खान और इमाद वसीम ने अच्छी गेंदबाजी जरूर की लेकिन जितना दूसरी पारी में गेंद स्पिन हुआ उतना पहली पारी में नहीं हुआ। हम अगले मैच में ये गलती नहीं दोहराना चाहेंगे।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में 45 रन से हराया
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब आखिरी मैच में सीरीज का फैसला होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 19.5 ओवर में 200 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को शानदार तरीके से हराया था, हालांकि दूसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच तीसरे और आखिरी मुकाबले में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में 20 जुलाई को खेला जाएगा और इसी मुकाबले से सीरीज के विजेता का पता चल पायेगा।