पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस वक्त पाकिस्तानी टीम बायो-सिक्योर बबल में है लेकिन इसके बावजूद कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको लेकर टीम के कप्तान बाबर आजम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें बाबर आजम ने बताया कि क्यों पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। उनके मुताबिक न्यूजीलैंड में कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स इंग्लैंड से काफी अलग हैं।
उन्होंने कहा कि सबके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और पाकिस्तानी क्रिकेटर इस मुश्किल समय से निकलने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। बाबर आजम के मुताबिक पाकिस्तान की टीम इस बार काफी बड़ी है और इसलिए सबको हैंडल करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। उन्होंने कहा,
हमारा 50 लोगों का स्क्वाड है और इसीलिए इसे हैंडल करना काफी मुश्किल होता है। हालांकि प्लेयर्स के बीच जिस तरह की बॉन्डिंग है उसकी वजह से इस मुश्किल समय से निकलने में उन्हें मदद मिल रही है। हम लोग अभी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हम जितना जल्द हो सके क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की मांग की
पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं कई प्लेयर्स को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए भी पाया गया था। इसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तानी टीम को दौरा रद्द करके सभी खिलाड़ियों को वापस भेजने की चेतावनी भी दी थी।
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने बताया था कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने 3 या 4 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने आखिरी वॉर्निंग दे दी है। उन्होंने कहा कि हमें बताया गया है कि 3 या 4 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है। इसको लेकर वो काफी सख्त हैं और उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और उन्होंने हमें आखिरी चेतावनी दे दी है।
ये भी पढ़ें: सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमें टी नटराजन जैसे गेंदबाजों की जरुरत है - शार्दुल ठाकुर