बाबर आजम को फैंस ने जमकर लगाई लताड़, कहा वनडे को टेस्ट मैच बना दिया

बाबर आजम के धीमी पारी की हुई आलोचना
बाबर आजम के धीमी पारी की हुई आलोचना

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। बाबर आजम ने जिस तरह की धीमी पारी खेली उससे फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि बाबर ने वनडे को टेस्ट बना दिया।

न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 261 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा गेंदें खेलीं। उनके और मोहम्मद रिजवान के बीच काफी धीमी साझेदारी हुई और पाकिस्तानी फैंस को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।

बाबर आजम की धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान यही चीज करते हैं। जब वो मैदान में आते हैं तो रन रेट 8-9 का रहता है और जब वो आउट होते हैं तो फिर जरूरी रन रेट 11-13 का हो जाता है। इनकी रैंकिंग और औसत को डिफेंड करने वाले लोगों को फर्क नहीं पड़ता है कि हम हारे या जीतें। बस उनको कोहली से तुलना करना है।
बाबर आजम टी20 में वनडे की तरह खेलते हैं और वनडे में टेस्ट मैच की तरह खेलते हैं।
मैं बाबर आजम का बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन ये सारी चीजें उनको विराट कोहली से कमजोर बनाती हैं। वो दबाव नहीं झेल सकते हैं और मैच फिनिशर नहीं बन सकते हैं। जब आप प्रेशर में अच्छा खेलेंगे तभी बड़े प्लेयर बन पाएंगे।
कोई इनको बता दो कि ये टेस्ट नहीं वनडे मैच चल रहा है।

Quick Links