बाबर आजम को फैंस ने जमकर लगाई लताड़, कहा वनडे को टेस्ट मैच बना दिया

बाबर आजम के धीमी पारी की हुई आलोचना
बाबर आजम के धीमी पारी की हुई आलोचना

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। बाबर आजम ने जिस तरह की धीमी पारी खेली उससे फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि बाबर ने वनडे को टेस्ट बना दिया।

न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 261 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा गेंदें खेलीं। उनके और मोहम्मद रिजवान के बीच काफी धीमी साझेदारी हुई और पाकिस्तानी फैंस को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।

बाबर आजम की धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान यही चीज करते हैं। जब वो मैदान में आते हैं तो रन रेट 8-9 का रहता है और जब वो आउट होते हैं तो फिर जरूरी रन रेट 11-13 का हो जाता है। इनकी रैंकिंग और औसत को डिफेंड करने वाले लोगों को फर्क नहीं पड़ता है कि हम हारे या जीतें। बस उनको कोहली से तुलना करना है।
Babar & Rizwan does same thing in T20I, When they enter RRR is at 8-9 & when they get out they leave RRR at 11-13 & expect others to start hitting right away. These ranking & average defender doesnt care if we lose or win. All they want is to compare with Kohli.#PakvsNZ
बाबर आजम टी20 में वनडे की तरह खेलते हैं और वनडे में टेस्ट मैच की तरह खेलते हैं।
@Techstrange_616 @Afaqmalik0786 @ICC Yes. Babar plays ODI innings in T20 games and plays test match like innings in ODIs. Probably lack of understanding of different formats I guess. #PakvsNZ
मैं बाबर आजम का बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन ये सारी चीजें उनको विराट कोहली से कमजोर बनाती हैं। वो दबाव नहीं झेल सकते हैं और मैच फिनिशर नहीं बन सकते हैं। जब आप प्रेशर में अच्छा खेलेंगे तभी बड़े प्लेयर बन पाएंगे।
I am big fan of Babar but we have to say thisThese are the things that make him weaker than Kohli. He can't take the pressure not a match finisher. You will become a bigger and better player when you learn to handle pressure and learn to perform under pressure#BabarAzam#PakvsNZ https://t.co/SxBjTWlEre
कोई इनको बता दो कि ये टेस्ट नहीं वनडे मैच चल रहा है।
Koi inko batado test nahe ODI hai bhai aur hamain @babarazam258 captain nahe chahye... Maaf kardo hamain. Itni selfish innings khelna? hadd hai yad.#PakvsNZ #BabarAzam𓃵
Pakistan is Playing test cricket in odi#BabarAzam𓃵 #BabarAzam #PakvsNZ #Rizwan
This is the reason..... Babar Azam hitting some tons.... On flat track..... Once check your batting ability out of country...... Flat track King...... 😂🤣😂🤣😂@TheRealPCB #PakvsNZ @babarazam258 #PakistanCricket #Pakistan https://t.co/iZ84VPrSHF
@_FaridKhan What happened to Pakistan players in second odi even they have not played for 50 overs. Is this the real ability of Pak batter. #PakvsNZ
Babar Azam today: 79(114) Virat Kohli's slowest ODI 100: 119 ballsnd the clowns compare this shit babar azam with the king.#PakvsNZ https://t.co/G3O1nPYTIf
@AvinashArya09 Today Babar scored 50 with strike rate of 54 in odi ..Tribute to the Test strike Rate of Virat Kohli

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment