ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ ने बाबर आजम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) अगले 5-10 साल तक पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की कप्तानी कर सकते हैं। स्टुअर्ट लॉ के मुताबिक पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम का कोई विकल्प नहीं दिखता है। कोई दूसरा प्लेयर अभी कप्तानी के लिए तैयार नहीं है और इसी वजह से बाबर ही लगातार कप्तानी कर सकते हैं।
बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है। टीम को अभी तक दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले पाकिस्तान को भारत से हार झेलनी पड़ी और उसके बाद जिम्बाब्वे से भी वो हार गए। इन दो हार के बाद अब टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है।
बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के पास दूसरा विकल्प नहीं है - स्टुअर्ट लॉ
बाबर आजम की कप्तानी पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें कप्तानी से हटाने की बात कही है। हालांकि स्टुअर्ट लॉ को लगता है कि कप्तानी के लिए पाकिस्तान के पास बाबर आजम के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
आप कप्तानी के लिए केवल मोहम्मद रिजवान की तरफ से देखते हैं लेकिन मेरा व्यक्तिगत तौर पर ये मानना होता है कि विकेटकीपर को कप्तानी नहीं देनी चाहिए। इसकी वजह ये है कि उसके ऊपर पहले से ही काफी ज्यादा भार होता है। विकेटकीपिंग काफी मुश्किल काम होता है और ऊपर से कप्तानी करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। टीम से बाहर किसी प्लेयर या फिर कोई बेंच पर बैठे प्लेयर को आजमाया जा सकता है। हालांकि मेरे हिसाब से बाबर आजम अगले पांच से 10 साल तक पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने वाले हैं।