National T20 Championship : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हो रही है। इसके साथ ही पूर्व कप्तान बाबर आजम के ऊपर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। बाबर आजम को पाकिस्तान की टी20 टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। इसके बाद अब उन्होंने बड़ा फैसला लिया है। बाबर आजम ने पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी20 चैंपियंनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है।
दरअसल न्यूजीलैंड टूर के लिए जो पाकिस्तान की टीम चुनी गई है, उसमें बाबर आजम का नाम नहीं है। इस टीम को देखकर यही लगता है कि पाकिस्तान बोर्ड अब केवल युवा खिलाड़ियों पर ही निवेश करना चाहता है। क्योंकि न्यूजीलैंड टूर के लिए टीम में ज्यादातर युवा प्लेयर ही शामिल किए गए हैं। शायद यही वजह है कि बाबर आजम ने नेशनल टी20 चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया है। इसके अलावा पाकिस्तान बोर्ड ने डोमेस्टिक क्रिकेटर्स की मैच फीस को भी कम कर दिया है। बाबर आजम के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है।
PSL पर है बाबर आजम और नसीम शाह का मुख्य फोकस
पीटीआई की खबर के मुताबिक बाबर आजम और नसीम शाह का मुख्य फोकस इस वक्त अगले महीने से शुरु होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग पर है। रिपोर्ट में कहा गया,
नेशनल सेलेक्टर्स के टीम चयन करने में निरंतरता की कमी दिखी है। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को पता है कि अगर इन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतर प्रदर्शन कर दिया तो फिर ये दोबारा टी20 टीम में आ जाएंगे। पीएसएल में परफॉर्म करने से सोशल मीडिया पर ज्यादा हाईप मिलती है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम में इस वक्त अस्थितरता का माहौल बना हुआ है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। इसी वजह से टीम की काफी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान में अगले महीने से पीएसएल का आयोजन होना है और उस दौरान सबकी निगाहें प्लेयर्स के परफॉर्मेंस पर होंगी।