Pakistan Team Opening Combination : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान में एक बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि टीम के लिए टूर्नामेंट में ओपन कौन करेगा। पहले यह खबर आई थी कि फखर जमान के साथ साउद शकील से ओपन कराया जा सकता है लेकिन अब इसको लेकर टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान टीम में कौन ओपन करेगा।
दरअसल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए ट्राई सीरीज के दौरान बाबर आजम ने फखर जमान के साथ ओपन किया था। हालांकि बाबर आजम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। एक भी मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली थी। इसी वजह से कई लोगों का मानना था कि बाबर को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना चाहिए। हालांकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले यह कंफर्म कर दिया है कि बाबर आजम ही पाकिस्तान के लिए ओपन करेंगे।
बाबर आजम ओपनिंग के लिए सही विकल्प हैं - मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ऐसा नहीं है कि हमारे पास ऑप्शन नहीं है। हमारे पास विकल्प हैं लेकिन अगर आप कंडीशंस को देखें तो बाबर आजम ओपनिंग के लिए सही विकल्प हैं। हमें पता नहीं है कि इस तरह की रिपोर्ट्स थीं कि बाबर ओपन नहीं करेंगे। हम जेनुअन ओपनर चाहते हैं लेकिन टीम की जरूरत को देखते हुए हमें लगा कि बाबर को ओपन करना चाहिए क्योंकि वो तकनीकी रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। इसी वजह से वो हमारे सलामी बल्लेबाज हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए एक तरफ फखर जमान तो ओपनिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बाबर आजम की फॉर्म ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बाबर को शुरुआत तो मिल रही है लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई ट्राई सीरीज के दौरान ऐसा ही हुआ था। अब टीम यही चाहेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम बेहतर खेल दिखाएं।