बाबर आजम कोहिनूर से भी बड़े डायमंड हैं...शादाब खान ने कप्तान को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके देश के लोगों को बाबर आजम की वैल्यू समझनी चाहिए। शादाब खान ने बाबर आजम की तुलना कोहिनूर से की और कहा कि वो उससे भी बड़े हैं।

Ad

बाबर आजम की अगर बात करें तो वो ना केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। तीनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 40 से ऊपर का है और अभी तक कई मैच उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जिताए हैं। उन्हें आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। हालांकि बाबर आजम की उनकी स्ट्राइक रेट के लिए काफी आलोचना होती है।

पाकिस्तान को बाबर आजम की कद्र करनी चाहिए - शादाब खान

शादाब खान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान बाबर आजम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से हम इतने बड़े हीरे के साथ अन्याय कर रहे हैं। पाकिस्तान काफी लकी है कि उन्हें इतना बड़ा डायमंड मिला है। बाबर कोहिनूर से भी बड़े डायमंड हैं। एक देश के तौर पर हम बाबर आजम की उतनी कद्र नहीं कर रहे हैं जिसके वो हकदार हैं। हम उनके ऊपर दबाव डाल रहे हैं। आखिर में वो इंसान ही हैं। जिस तरह से पूरी दुनिया उसकी इज्जत करती है, हमें भी उसकी इज्जत करनी चाहिए। जब लोग उनकी कप्तानी पर सवाल उठाते हैं तो मुझे काफी हैरानी होती है। वो पाकिस्तान के सबसे बड़े प्लेयर हैं। जिस तरह हम लोग टीम में उनकी इज्जत करते हैं उसी तरह से हमारे देश को भी उनका सम्मान करना चाहिए।

आपको बता दें कि बाबर आजम की पाकिस्तान में काफी आलोचना होती है। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में उनको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications