बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के टेस्ट कप्तान मोनीमुल हक (Monimul Haque) का मानना है कि टीम को एक-दूसरे का समर्थन करने और अपने कान बंद करने की जरूरत है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शिकस्त के बाद बांग्लादेश टीम की जमकर आलोचना हो रही है।
पाकिस्तान ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अब दोनों देशों के बीच शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। याद दिला दें कि पाकिस्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी थी। इसके बाद दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। फिर तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीतकर बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया।
मोनीमुल हक के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, 'यह पहला मौका नहीं जब बांग्लादेश की टीम इस तरह के दौर से गुजर रही हो। हम पहले भी इन स्थितियों से उबर चुके हैं। लोग मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं क्योंकि वह बाहर की बातों को गंभीरता से लेते हैं। मेरे जिम्मेदारी लोग जो भी बोल रहे हैं, उससे ध्यान खींचकर यहां लाने की है। हमें अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें एक-दूसरे का समर्थन करने की जरूरत है। आप किसी के मुंह पर ताला नहीं लगा सकते हैं, लेकिन आप अपने कान खुद बंद कर सकते हैं।'
बांग्लादेश टीम की दिशा अगली कुछ सीरीज में दिखेगी: हक
हक ने आगे कहा, 'मैं इसे मुश्किल चुनौती नहीं कहना चाहता हूं। मुश्किल का नकारात्मक मतलब होता है। मैं इसे नकारात्मक अंदाज में नहीं देखना चाहता हूं।'
मोनीमुल हक ने कहा कि बांग्लादेश की अगली कुछ टेस्ट सीरीज उनके टेस्ट भविष्य का निर्धारण करेगी। 2019-21 डब्ल्यूटीसी साइकिल में अधिकांश समय उसे शाकिब अल हसन की सेवाएं नहीं मिल सकी थीं। हालांकि, तमीम और मुश्फिकुर मजबूत रूप से शामिल रहे।
हक ने कहा, 'सिर्फ मुझे ही नहीं, हर किसी को नतीजे चाहिए। मेरे ख्याल से अब युवाओं के पास अच्छा मौका है। आपको दिशा का पता चल जाएगा कि हमारी टीम किस तरफ बढ़ रही है। टेस्ट में निश्चित ही हमारी लंबी समय की योजना है। हम धीमे निर्माण करना चाहते हैं। एक या दो सीरीज में हमें पता चलेगा कि हमारी टीम कहां खड़ी है।'