National T20 Cup (BAL vs NOR) का 26वां मुकाबला Balochistan और Northernn के बीच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर में होने वाला है।
Balochistan ने अभी तक National T20 Cup में 8 में से 3 मैच जीते हैं और 4 में उन्हें हार मिली है। इस समय उनके 7 अंक हैं। दूसरी तरफ Northern ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और 3 में उन्हें हार मिली है। इस समय उनके 11 अंक हैं।
BAL vs NOR के बीच National T20 Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Balochistan
इमाम उल हक, अब्दुल बंगालजई, हिदायतुल्लाह, अब्दुल्लाह शफीक, हारिस सोहेल, सोहेल अख्तर, उमैद आसिफ, अमाद बट्ट, काशिफ भट्टी, नजीबुल्लाह अचकजई और जुनैद खान।
Northern
नासिर नवाज, अली इमरान, हैदर अली, उमर अमीन, मुबाशिर खान, रोहेल नजीर, नौमान अली, सोहेल तनवीर, आमेर जमाल, सलमान इरशाद और जमन खान।
मैच डिटेल
मैच - Balochistan vs Northern
तारीख - 9 अक्टूबर 2021, 8 PM IST
स्थान - लाहौर
पिच रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेट देखने को मिल रहे हैं और अभी तक लक्ष्य का पीछना करने वाली टीमों ने अच्छा किया है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नजर 170 से ऊपर का स्कोर बनाने पर होगी। मैच के दौरान पिच में ज्यादा बदलाव आने की संभावना काफी कम है।
BAL vs NOR के बीच National T20 Cup के लिए Dream11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1: रोहेल नजीर, नासिर नवाज, हैदर अली, अब्दुल बंगालजई, हारिस सोहेल, काशिफ भट्टी, अमाद बट्ट, सोहेल तनवीर, सलमान इरशाद, जुनैद खान और उमैद आसिफ।
कप्तान - अमाद बट्ट, उपकप्तान - रोहेल नजीर
Fantasy Suggestion #2: रोहेल नजीर, उमर अमीन, हैदर अली, अब्दुल बंगालजई, हारिस सोहेल, काशिफ भट्टी, अमाद बट्ट, जमान खान, सलमान इरशाद, जुनैद खान और उमैद आसिफ।
कप्तान - हैदर अली, उपकप्तान - हारिस सोहेल