National T20 Cup (BAL vs SOP) का 13वां मुकाबला Balochistan और Southern Punjab के बीच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में होने वाला है।
Balochistan इस समय अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं और उन्होंने अबतक सिर्फ एक मैच ही जीता है। पिछले मैच में भी उन्हें हार मिली थी। Southern Punjab तो इस समय आखिरी स्थान पर ही हैं। उनका हाल का सिलसिला भी जारी ही है।
BAL vs SOP के बीच National T20 Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Balochistan
इमाम उल हक, अब्दुल बंगालजई, अब्दुल्लाह शफीक, बिस्मिल्लाह खान, हारिस सोहेल, सोहेल अख्तर, अमाद बट्ट, काशिफ भट्टी, उमैद आसिफ, खुर्राम शहजाद और यासिर शाह।
Southern Punjab
जीशान अशरफ, शोएब मकसूद, आघा सलमान, खुशदिल शाह, आजम खान, आमेर यामिन, मोहम्मद इमरान, हसन खान, मोहम्मद ईयास, उमेर खान औऱ नसीम शाह।
मैच डिटेल
मैच - Balochistan vs Southern Punjab
तारीख - 1 अक्टूबर 2021, 3:30 PM IST
स्थान - रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बैलेंस विकेट मिलने की उम्मीद है, लेकिन बल्लेबाजों का यह ज्यादा दबदबा देखने को मिल सकता है। पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। गेंदबाजों के लिए गति में परिवर्तन काफी फायेदमंद साबित हो सकता।
BAL vs SOP के बीच National T20 Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: बिस्मिल्लाह खान, शोएब मकसूद, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, अब्दुल बंगालजई, आघा सलमान, अमाद बट्ट, खुर्राम शहजाद, यासिर शाह, हसन खान, नसीम शाह।
कप्तान - इमाम उल हक, उपकप्तान - शोएब मकसूद
Fantasy Suggestion #2: बिस्मिल्लाह खान, शोएब मकसूद, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, काशिफ भट्टी, आघा सलमान, अमाद बट्ट, खुर्राम शहजाद, यासिर शाह, आमिर यामिन, नसीम शाह।
कप्तान - अमाद बट्ट, उपकप्तान - खुशदिल शाह