बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जिम्बाब्वे ने मेजबान टीम पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। बांग्लादेश को पहली पारी में मात्र 143 रनों पर समेटने के बाद जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक बिना किसी नुकसान के 1 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 140 रनों की हो गई है।
इससे पहले जिम्बाब्वे की पहली पारी आज 282 रनों पर समाप्त हुई। कल के स्कोर 236/5 से आगे खेलते हुए पहली पारी में मेहमान टीम महज 46 रन और जोड़कर आल आउट हो गई। पीटर मूर 63 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रेजिस चकाब्वा ने 28 रन बनाए। जिम्बाब्वे को आज के दिन का पहला झटका 261 के स्कोर पर रेजिस चकाब्वा के रूप में लगा। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज पीटर मूर का साथ नहीं दे पाए और पूरी टीम 282 रन बनाकर आल आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से तईजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को पहला झटका महज 8 रन के स्कोर पर ही लग गया। सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 14 के स्कोर पर लिटन दास (9) और 19 के स्कोर पर नजमुल हुसैन (5) भी आउट हो गए। 19 के स्कोर पर ही कप्तान महमदुल्लाह भी बिना खाता खोले आउट हो गए। 4 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद पांचवे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी जरुर हुई लेकिन इतना काफी नहीं था। 108 रन तक बांग्लादेश ने अपने 7 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 143 रन बनाकर आउट हो गई। अरीफुल हक 41 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 31 और मेहदी हसन ने 21 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की तरफ से टेंडई चतारा और सिकंदर रजा ने 3-3 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
जिम्बाब्वे, पहली पारी: 282 (सीन विलियम्स 88, पीटर मूर 63, तईजुल इस्लाम 108/6)
बांग्लादेश, पहली पारी: 143 (अरीफुल हक 41, टेंडई चतारा 19/3)
जिम्बाब्वे, दूसरी पारी: 1/0
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें