जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 522/7 पर घोषित की। मुशफिकुर रहीम ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा और 219 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। ब्रायन चारी 10 और डोनाल्ड ट्रिपानो बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।
इससे पहले कल के स्कोर 303/5 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने दूसरे दिन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। कल के स्कोर में 69 रन जोड़ने के बाद बांग्लादेश को आज के दिन का पहला और कुल मिलाकर छठा झटका लगा। 372 के स्कोर पर कप्तान महमदुल्लाह 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 378 के स्कोर पर अरीफुल हक भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से मेंहदी हसन और मुशफिकुर रहीम ने 8वें विकेट के लिए 144 रनों की अविजित साझेदारी की। इसी बीच रहीम ने अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने नाबाद 219 रन बनाए जो कि बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं मेंहदी हसन 68 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से काइले जारविस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।
बड़े लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 20 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लग गया। कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा 14 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने। हालांकि इससे पहले 7 रन के स्कोर पर उनका एक कैच भी छूटा था लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके। अब देखना ये है कि खेल के तीसरे दिन जिम्बाब्वे अपनी पारी को कहां तक ले जा पाती है।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 522/7D (मुशफिकुर रहीम 219*, मोमिनुल हक 161, , काइले जारविस 71/5)
जिम्बाब्वे: 25/1* (ब्रायन चारी 10*, तैजुल इस्लाम 5/1 )
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें