ढाका टेस्ट में जिम्बाब्वे की टीम अपनी पहली पारी में 304 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह से पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 218 रनों की विशाल बढ़त मिली है। खेल के चौथे दिन बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेगी।
इससे पहले कल के स्कोर 25/1 से आगे खेलते हुए जिम्बाब्वे को दूसरा झटका जल्द ही लग गया। 40 के स्कोर पर डोनाल्ड ट्रिपानो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से तीसरे विकेट के लिए अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर और ब्रायन चारी के बीच 56 रनों की एक अच्छी साझेदारी हुई। 96 के स्कोर पर मेहदी हसन ने चारी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चारी 53 रनों की एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद सीन विलियम्स (11 रन) और सिकंदर रजा (0 रन) के रूप में दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने की वजह से जिम्बाब्वे का स्कोर 131/5 हो गया।
यहां से ब्रेंडन टेलर और पीटर मूर ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 139 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। पीटर मूर 83 रन बनाकर आउट हुए लेकिन टेलर एक छोर पर टिके रहे और अपना शतक पूरा किया। जब लगा कि जिम्बाब्वे की टीम भी अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, तभी उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई। 290 पर टेलर के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की पूरी टीम 14 रन और जोड़कर 304 रन पर सिमट गई। आखिरी विकेट के रूप में चोटिल होने की वजह से टेंडई चतारा खेलने नहीं आए और वो रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने 5 और मेहदी हसन ने 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 522/7D (मुशफिकुर रहीम 219*, मोमिनुल हक 161, , काइले जारविस 71/5)
जिम्बाब्वे: 303 (ब्रेंडन टेलर 110, पीटर मूर 83, तैजुल इस्लाम 107/5 )
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें