बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज (BAN vs AUS) में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश ने 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। एलेक्स कैरी 11 और जोश फिलिप 10 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से मिचेल मार्श और हेनरिक्स ने मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के लिए रन भी जोड़े। मार्श 42 गेंद पर 45 और हेनरिक्स 25 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की रन गति तेजी से आगे नहीं बढ़ी और टीम 7 विकेट पर 121 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 और शोरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम भी बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही। सौम्य सरकार खाता भी नहीं खोल पाए। मोहम्मद नईम 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने मोर्चा संभालते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया/ शाकिब 17 गेंद में 26 और मेहदी हसन 24 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट गिरने के समय बांग्लादेश की टीम 4 विकेट पर 59 रन के कुल स्कोर पर संघर्ष कर रही थी और महमुदुल्लाह बिना खाता खोले आउट हो गए, इससे स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। इस समय टीम को अफीफ होसैन और नुरुल हसन ने सहारा प्रदान किया। दोनों मिलकर टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। इस दौरान अफीफ ने 31 गेंद में नाबाद 37 और नुरुल ने 21 गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। इस पराजय के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की राह सीरीज में और ज्यादा कठिन हो गई है। दो मैच लगातार हारने के बाद अब उन्हें अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 121/7
बांग्लादेश 123/5