बांग्लादेश (Bangladesh) ने तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को 10 रन से हराकर पहली बार किसी भी प्रारूप में सीरीज (BAN vs AUS) हराई। पांच मैचों की सीरीज में तीन मुकाबले जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। कप्तान महमुदुल्लाह ने इस जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। वह अर्धशतकीय पारी के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए।बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा कि महत्वपूर्ण समय के दौरान लड़के खड़े रहे। आज लड़कों को लड़ते हुए देखना अविश्वसनीय था। जब मैं और शाकिब बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम 16वें या 17वें ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि हमें लगा कि नए बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं होगा। हमने आज अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित किया और इसे एक साथ रखा। जब हम मैदान में प्रवेश करने वाले थे, तो मैं चाहता था कि शाकिब कुछ कहें।महमुदुल्लाह ने आगे कहा कि सभी गेंदबाजों ने अपना होमवर्क किया। मुस्तफिजुर आज रात शानदार थे। जिम्बाब्वे में हमारी बातचीत हुई थी कि हमें आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि हमें लगता है कि हम एक संतुलित पक्ष हैं। रैंकिंग से पता चलता है कि हम काफी अच्छी टीम हैं। हमें अपने कौशल को क्रियान्वित करते समय बस समझदार होने की जरूरत है।मैथ्यू वेड का बयानलगातार तीसरी बार बांग्लादेश में पराजय झेलकर सीरीज गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि गेंदबाजी वास्तव में अच्छी रही है, उन्होंने हमें खेल में बनाए रखा है। हमने बल्ले से अपने मौके का फायदा नहीं उठाया। बहुत निराशाजनक है। हम जानते हैं कि इन धीमी विकेटों पर हमारी पारी के अंत में उनके ओवर चुनौतीपूर्ण रहे हैं। जब इन विकेटों पर रेट 8 हो जाता है तो यह काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इन विकेटों पर पारी का अंत करना मुश्किल है। यह मजेदार खेल है। नाथन (एलिस) ने अच्छी गेंदबाजी की।BANGLADESH WIN THEIR FIRST SERIES AGAINST AUSTRALIA IN ANY FORMAT 🎉They defeat the visitors by 10 runs and go 3-0 up in the T20I series.#BANvAUS | https://t.co/NY05pmIXxr pic.twitter.com/D9OeQrHhST— ICC (@ICC) August 6, 2021गौरतलब है कि शुरुआती दो मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पूरा दबाव था। उनके लिए सीरीज में यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला था और बांग्लादेश ने हर विभाग में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।