ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के बाद कप्तान का आया बयान

Getty Images
Getty Images

बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अंतिम टी20 मैच में 60 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। इस जीत के अलग मायने भी है क्योंकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे बड़े अंतर से हार हुई है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने हर विभाग में बेहतर काम करते हुए इतिहास सचा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश ने कभी कोई सीरीज नहीं हराई थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने बांग्लादेश की जीत के लिए उनके खिलाड़ियों को श्रेय दिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि अधिक सकारात्मक चीजें हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए ये सबसे कठिन परिस्थितियां हैं। काफी चुनौतियां थीं। लेकिन यह हमारी श्रृंखला नहीं थी। यह कहने का कोई बहाना नहीं है कि हमने पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेला। हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और साल भर खेले। बांग्लादेश के बल्लेबाजों को उनके घरेलू हालात में रास्ता मिल गया।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्पिनर असाधारण थे। कुछ लोगों को एक्सपोजर मिला। इन हालात में मिचेल मार्श का विकास जारी रहा। स्पिनिंग परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना हमारा सबसे बड़ा फायदा है। हम आज को छोड़कर बड़े अंतर से नहीं हार रहे थे। सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि इन परिस्थितियों में युवाओं को एक्सपोजर मिला। बांग्लादेश टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने अंतिम मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेजबान टीम ने 8 विकेट खोकर 122 रन बनाए। ये रन धीमी और स्पिन पिच पर काफी थे और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल भी थे।

जवाबी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। चौदहवें ओवर तक टीम 62 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में इससे पहले इतने कम स्कोर पर आउट नहीं हुई थी। सीरीज के पांच मैचों में मेहमान टीम को सिर्फ एक बार जीत दर्ज करने का मौका मिला। शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma