बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में 10 रन से हराकर 3-0 से विजयी बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रचा है। पहले खेलते हुए मेजबानों ने 9 विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट पर 117 रन ही बना पाई। किसी भी प्रारूप में बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली सीरीज जीत है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लेने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। उनके ओपनर बल्लेबाज नईम और सौम्य सरकार क्रमशः 1 और 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाकिब अल हसन ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े और 17 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से महमुदुल्लाह और अफीफ होसैन ने स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन होसैन 19 रन बनाकर आउट हुए। अब पूरी जिम्मेदारी महमुदुल्लाह के कन्धों पर थी। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 53 रन बनाए। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले नाथन एलिस ने कमाल किया। उन्होंने अंतिम तीन गेंदों पर महमुदुल्लाह, मुस्ताफिजुर और मेहदी हसन को आउट कर इतिहास रच दिया। डेब्यू टी20 में हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज हैं। बांग्लादेश की टीम में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस ने 3, हेजलवुड और जैम्पा ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। मैथ्यू वेड एक रन बनाकर आउट हो गए लेकिन यहाँ से एक बड़ी साझेदारी हुई। बेन मैकडर्मोट और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। उस समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाएगी। मैकडर्मोट 35 रन बनाकर आउट हो गए और उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोइसेस हेनरिक्स 2 रन बनाकर चलते बने। अभी मार्श क्रीज पर थे और अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। जिस समय टीम को उनकी जरूरत थी, उसी समय वह 53 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से मैच पलट गया। अंतिम 4 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को 15 रन चाहिए था लेकिन ये रन नहीं बने और कंगारू टीम 4 विकेट पर 117 रन तक पहुँच पाई। एलेक्स कैरी 20 रन पर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट झटके। इस तरह पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराकर इतिहास रच दिया।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 127/9
ऑस्ट्रेलिया: 117/4