BAN vs ENG : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार से बेहद निराश नजर आये इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, इन चीजों को ठहराया जिम्मेदार 

Bangladesh v England - 3rd T20 International
Bangladesh v England - 3rd T20 International

बांग्लादेश दौरे पर किसी भी टीम के लिए सफ़ेद गेंद की सीरीज जीत पाना काफी मुश्किल काम रहा है। हालाँकि, इंग्लैंड (England Cricket Team) ने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्जकर दौरे (BAN vs ENG) की शानदार शुरुआत की थी लेकिन खत्म काफी बुरी तरह हुआ। इंग्लैंड को बांग्लादेश ने टी20 सीरीज के तीनों मुकाबलों में बुरी तरह मात दी और 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अपनी टीम की इस तरह सीरीज हार को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने निराशा जताई। उन्होंने कहा कि हम फील्ड में मौकों को नहीं भुना पाए। इसके अलावा उन्होंने रन आउट होने को लेकर खुद को भी दोष दिया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 158 रन बनाये। जवाब में, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और फिल साल्ट अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहाँ से डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को 100 तक पहुँचाया। मलान अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। 100 के स्कोर पर इंग्लैंड ने मलान (53) और बटलर (40) दोनों के विकेट गंवा दिए। मोईन अली 9 और बेन डकेट 11 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गईं और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

बांग्लादेश ने हमे पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया - जोस बटलर

मैच के बाद जोस बटलर ने बांग्लादेश की तारीफ की और अपनी टीम की गलतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,

सीरीज हारना वास्तव में निराशाजनक है। बांग्लादेश को बधाई, उन्होंने हमें पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया। हमने डेथ ओवरों में अच्छी वापसी की लेकिन मैदान पर कुछ मौके गंवाए जो निराशाजनक है। जैसे-जैसे विकेट आगे बढ़ता गया, बेहतर होता गया और मुझे लगा कि हमने उन्हें उस स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया। हमें उम्मीद थी कि हम लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जल्दी से दो विकेट खोना महत्वपूर्ण रहा। उस रन के लिए डाइव नहीं करने और उस रन को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध न होने के लिए खुद में बहुत निराश हूं।

Quick Links