बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर फ्लॉप हो गए। दूसरी पारी में जब टीम इंडिया खेलने के लिए उतरी तो केएल राहुल ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। टीम इंडिया की तरफ से किसी भी तरह की आक्रामकता नहीं देखने को मिली। शुभमन गिल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए जरूर 70 रनों की साझेदारी की लेकिन ये रन उन्होंने 22.4 ओवरों में बनाए।
केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
वहीं केएल राहुल की बात करें तो वो 62 गेंद पर 3 चौके की मदद से 23 रन ही बना पाए। जिस एप्रोच के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की वो फैंस को पसंद नहीं आया। केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
मेरे हिसाब से केएल राहुल की तकनीक सही नहीं है और इसी वजह से वो बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं।
बीसीसीआई केएल राहुल को बाहर करके पृथ्वी शॉ को क्यों टीम में नहीं लाती है। केएल राहुल ने क्या सही किया है ? उनके बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद पृथ्वी शॉ को मौका क्यों नहीं मिल रहा है।
मैराथन पारी खेलने के बाद केएल राहुल कुछ इस तरह से ड्रेसिंग रूम में दाखिल होते हुए।
केएल राहुल कभी भी भारतीय फैंस को निराश नहीं करते हैं। वो काफी अलग बल्लेबाज हैं जो उनकी महानता को दर्शाती है और उन्हें बाकी औसत प्लेयर्स से अलग बनाती है। किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है कि वो हर एक मैच में फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरे।
केएल राहुल ने अपनी पिछली पारी से एक रन ज्यादा बनाए और ये काफी बड़ा बदलाव है। वास्तव में वो महान हैं।
केएल राहुल बांग्लादेश की इस गेंदबाजी के खिलाफ भी रन नहीं बना पा रहे हैं।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ डिफेंसिव एप्रोच अपनाया।
Edited by Nitesh