शर्ट भी खोल ले अपना...विराट कोहली ने बांग्लादेश के बल्लेबाज को सुनाई खरी-खरी

Nitesh
बांग्लादेशी बल्लेबाज से नाराज हुए विराट कोहली
बांग्लादेशी बल्लेबाज से नाराज हुए विराट कोहली

भारत और बांग्लादेश (Indian vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। इस दौरान खेल के दूसरे दिन के अंतिम सेशन में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो के ऊपर नाराज होते देखा गया। नजमुल हुसैन शंटो टाइम बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे ताकि भारतीय टीम ज्यादा ओवर ना डाल पाए और इस वजह से विराट कोहली उनसे नाराज हो गए।

दरअसल भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 314 रन बनाकर आउट हो गई और एक अच्छी बढ़त उन्हें हासिल हुई। टीम ने 87 रनों की बढ़त हासिल की और बांग्लादेश को तीसरे सत्र में दोबारा बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। बांग्लादेश के सामने चुनौती ये थी कि इस आखिरी सेशन में वो अपना विकेट ना गंवाएं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की कोशिश थी कि अंतिम संत्र में बांग्लादेश का एक या दो विकेट लिया जाए और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा गेंदें डालने जरूरी थी।

विराट कोहली ने नजमुल हुसैन शंटो से जताई नाराजगी

टाइम बर्बाद करने के लिए बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हुसैन शंटो ने पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद अपने जूते के फीते बांधने शुरू कर दिए। इसके बाद अंपायरों ने दिन के खेल के समाप्ति की घोषणा कर दी। ये बात विराट कोहली को नागवार गुजरी और उन्होंने शंटो को कुछ कहा। दावा किया जा रहा है कि कोहली ने शंटो से कहा कि अपना शर्ट भी खोल लो। विराट कोहली ने इशारा भी कुछ इसी तरह का किया। आप भी देखिए ये वीडियो।

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने इस सेशन में तो कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में नजमुल हुसैन शंटो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वो सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now