भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ढाका टेस्ट मैच में जीत तो हासिल की लेकिन एक समय टीम इंडिया काफी मुश्किलों में आ गई थी। सात विकेट गंवाकर टीम फंसी हुई थी लेकिन अश्विन और अय्यर ने अपनी साझेदारी से मैच में वापसी करा दी। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के मुताबिक ऋषभ पंत के आउट होने के बाद टीम काफी मुश्किलों में आ गई थी।
भारत ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया। मैच के चौथे दिन जीत के लिए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।
हालांकि तीसरे दिन के स्कोर 45/4 से आगे खेलते हुए भारत को तीन शुरूआती झटके लगे। 56 के स्कोर पर शाकिब अल हसन ने जयदेव उनादकट (13) को आउट किया। इसके बाद मेहदी हसन मिराज़ ने 71 के स्कोर पर ऋषभ पंत (9) और 74 के स्कोर पर अक्षर पटेल (34) को आउट करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी।
ऋषभ पंत के विकेट ने टेंशन बढ़ा दी थी - चेतेश्वर पुजारा
पुजारा के मुताबिक ऋषभ पंत का विकेट ऐसा था जिसके बाद भारतीय प्लेयर टेंशन में आ गए थे। उन्होंने मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान कहा 'ऋषभ पंत के आउट होने के बाद सब टेंशन थे लेकिन हमें अश्विन और अय्यर के ऊपर भरोसा था। हम कॉन्फिडेंट जरूर थे लेकिन नर्वस भी थे। पंत के आउट होने के बाद मैच कहीं भी जा सकता था। उनका आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका था लेकिन अय्यर और अश्विन की बल्लेबाजी जबरदस्त रही। जब गेंद सॉफ्ट हो गई तब बल्लेबाजी करना आसान हो गया।'