केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वनडे सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन काफी जरूरी था और उनकी टीम ने वैसा ही किया।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चटोग्राम टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 का स्कोर बनाया था। टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारतीय टीम ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी की और शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत दो विकेट के नुकसान पर 258 के स्कोर पर पारी घोषित की थी।
इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश को भारत ने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन बांग्लादेश की टीम खेल के पांचवें दिन 324 रन बनाकर आउट हो गई। अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बनी हुई है।
इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी था - केएल राहुल
केएल राहुल ने इस बेहतरीन जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान उन्होंने कहा,
हम काफी समय से यहां पर हैं। वनडे सीरीज उस तरह से नहीं गई जैसा हम चाहते थे। रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं गया। इसी वजह से टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना काफी जरूरी था। ये टेस्ट मैच काफी कड़ा था और हमें जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। मैं काफी खुश हूं कि हमने ये कर दिखाया। ऐसा लगा कि बल्लेबाज काफी आसानी से रन बना रहे हैं। पहले तीन दिन रन बनाना काफी मुश्किल था। हमें पता है कि टेस्ट मैचों में जीत आसानी से नहीं आती है।